आजमगढ़: एसडीएम सदर की कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार का वीडियो वायरल

 


 


आजमगढ़: एसडीएम सदर की कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार का वीडियो वायरल


एसडीएम सदर की कोर्ट में उनके पेशकार रमाकांत सिंह का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कोर्ट में अपनी सीट पर बैठे पेशकार एक हजार रुपये रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं। उनकी और रिश्वत देने वाले की बातचीत भी बिल्कुल साफ सुनाई दे रही है। वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं है। कोर्ट में एसडीएम की कुर्सी खाली दिख रही है। वहीं, एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एसडीएम के पेशकार रमाकांत सिंह कोर्ट में अपनी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। एसडीएम की कुर्सी खाली है। कुछ लोग उनके पास आकर काम के लिए कितना पैसा देना पूछ रहे हैं। पेशकार कह रहे हैं कि जो बताया है दे दीजिए। इसके बाद पैसा देने वाला व्यक्ति कह रहा है कि दो हजार नहीं है एक हजार है, ले लीजिए। पेशकार एक हजार रुपये लेकर कहते हैं कि आप मूड पहले से बना कर आए हैं। इसके बाद पांच-पांच सौ के दो नोट लेकर अपने पास रख लेते हैं।