जौनपुर में रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य के साथ लूट

जौनपुर में रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य के साथ लूट











मीरगंज थानाक्षेत्र स्थित करियांव निवासी व रेलवे बोर्ड के सलाहकार सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह के ऊपर बुधवार को हमला कर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपया नगद लूट लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


करियांव निवासी पुष्पेन्द्र सिह रेलवे बोर्ड में सदस्य हैं। वह दिल्ली में रहते हैं। बुधवार को प्रयागराज जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होकर घर आ रहे थे। जंघई से निकलने के बाद एक बाइक पर सवार तीन लोगों से कुछ कहासुनी हुई तो बाइक सवार आगे निकल गये। वह बभनियांव पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल भराने के बाद गोधना की तरफ आने लगे तो मोलनापुर बाजार में कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी रोक कर पथराव कर दिया। मारपीट करते हुए वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ में मौजूद करियांव निवासी विशाल सिंह के पास रखा एक लाख व साथी प्रयागराज निवासी अभिषेक परिहार से 48 हजार छीन करके हमलावर भाग गये। हमले में दोनों को चोटें भी आई हैं। उन्होने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस हमलावरों की बाइक उठाकर थाने ले आयी। पुष्पेंद्र सिंह ने घटना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। घटना तीन बजे दिन की है। देर शाम तक एसओ की अनुपस्थिति में मुकदमा नहीं लिखा गया था। जबकि पुष्पेंद्र सिंह के साथ लगभग तीन दर्जन ग्रामीण प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने पर डटे रहे।














  •  

  •  

  •  

  •